Rafael Nadal

Rafael Nadal : ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open 2022) का खिताब जीतकर पुरुष एकल में नया इतिहास रचने वाले स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) की एटीपी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलियन ओपन का दूसरी बार खिताब अपने नाम करने वाले नडाल (Rafael Nadal) ने अब कुल 21 ग्रैंड स्लैम खिताब (21 Grand Slam titles) अपने नाम दर्ज कर लिए हैं।

ADVERTISEMENT

Rafael Nadal

पुरुष एकल में ऐसा करने वाले वह इकलौते खिलाड़ी हैं। हालांकि उनकी जीत के बावूजद सोमवार को जारी ताजा एटीपी रैंकिंग (ATP Ranking) में उनकी पॉजिशन में कोई हलचल नहीं हुई। इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open 2022) नहीं खेल पाने वाले सर्बिया (Serbia) ने नोवाक जोकोविच (Novac Djokovic) पहले पायदान पर बरकरार हैं।

Rafael Nadal : राफेल नडाल पांचवें स्थान पर काबिज 

20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन (Grand Slam Champion) रोजर फेडरर (Roger Federer) 21 साल के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। साल के पहले ग्रैंड स्लैम से चूकने के बाद, 40 वर्षीय फेडरर 13 स्थान नीचे खिसक गए और अब नवीनतम रैंकिंग में 1,665 अंकों के साथ 30 वें स्थान पर हैं। इसके अलावा अपने करियर में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open 2022) में सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद, इटली के माटेओ बेरेटिनी (Matteo Berrettini) शीर्ष 10 में प्रवेश करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने रूस के एंड्री रुबलेव (Andrey Rublev) को छठे स्थान पर पहुंचा दिया।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here