देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम हो रहा है और संक्रमण दर भी पांच प्रतिशत से निचे आ चुका है । कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद ज्यादातर राज्यों ने लॉकडाउन जैसी पाबंदियों में ढील दे दी है तथा अनलॉक-1 और अनलॉक-2 के तर्ज पर फिर से दुकानों, मॉल्स इत्यादि को खोलने के आदेश दिए जा रहे हैं। इसी के साथ साथ राज्यों में अब अन्य वाणिज्यिक गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं। इन सबको देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने भी ज्यादातर रूट्स पर ट्रेनों को सुचारु रूप से चलाने का ऐलान किया है ताकि रेल के साथ साथ देश की अर्थव्यवस्था भी  पटरी पर आ सके। घोषणा की गयी ट्रेनों की लिस्ट में शताब्दी, दुरंतो सहित कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

ADVERTISEMENT

रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्वीट किया, आने वाले कुछ समय में भारतीय रेल द्वारा अनेक रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया जा रहा है। रेल मंत्री ने कहा कि साथ-साथ अन्य रूटों पर भी ट्रेनों की संख्या बढाने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। आपको बता दें कि 25 जून से गोरखपुर से बांद्रा तक एक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन भी आरंभ की जा रही है। रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने ट्वीट के साथ ट्रेनों की एक लिस्ट भी जारी की, जिन ट्रेनों को 17 जून से अगले आदेश तक प्रस्तावित मार्गों पर चलाया जाएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जिन 25 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट शेयर की है, उनमें शताब्दी और दुरंतो ट्रेनें भी शामिल हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here