Rakesh Jhunjhunwala Net Worth : आज सुबह-सुबह उस वक़्त एक बहुत बड़ी खबर आई, जब शेयर मार्किट के जाने-माने निवेशक एवं शेयर बाजार के बिग बुल के नाम से प्रसिद्ध राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Age) की अचानक निधन की खबर आई। आपको बता दें कि बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति करीब 40 हजार करोड़ रुपए है। अकासा एयर (Akasa Air) में राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है।
ADVERTISEMENT
दोनों का इस एयरलाइन 45.97 प्रतिशत हिस्सा हैं। भारतीय शेयरों के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। उनका जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था। राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Death News) एक अनुभवी निवेशक थे, जिन्हें व्यापार जगत में बिग बुल के नाम से भी जाना जाता था। आपको बता दें कि अकासा एयरलाइन सबसे सस्ती हवाई यात्रा का भरोसा देती है।
Rakesh Jhunjhunwala Net Worth : पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक
बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Net Worth) ने एक विशाल व्यापारिक साम्राज्य को पीछे छोड़ दिया है। उनके परिवार में पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निष्ठा झुनझुनवाला, बेटा आर्यमन झुनझुनवाला और बेटी आर्यवीर झुनझुनवाला हैं।
राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति (Big Bull Rakesh Jhunjhunwala net worth) करीब 40 हजार करोड़ रुपये है। रेखा झुनझुनवाला के पास अकासा एयर में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। दोनों की बाजार में 45.97 फीसदी हिस्सेदारी है।
Rakesh Jhunjhunwala was indomitable. Full of life, witty and insightful, he leaves behind an indelible contribution to the financial world. He was also very passionate about India’s progress. His passing away is saddening. My condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/DR2uIiiUb7
— Narendra Modi (@narendramodi) August 14, 2022
पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा राकेश ने वित्तीय दुनिया (Rakesh Jhunjhunwala Death Reason) में एक अमिट योगदान दिया, जीवन से भरपूर, मजाकिया और व्यावहारिक झुनझुनवाला भारत की प्रगति के बारे में बहुत भावुक थे।
मैं उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। आपको बता दें कि उन्होंने अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के साथ 30 से अधिक कंपनियों में 30,000 करोड़ रुपये (Rakesh Jhunjhunwala Net Worth) से ज्यादा का निवेश किया है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।