बॉलीवुड के स्टाइल आइकॉन कहे जाने वाले एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने पहनावे के कारण कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा चुके हैं। ज्यादातर पार्टी एवं इवेंट्स में रणवीर अलग ही तरह के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। रणवीर का कहना है कि उन्हें इस बात से भी जरा भी फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचेंगे, क्या कहेंगे, क्या प्रतिक्रिया देंगे।
ADVERTISEMENT
रणवीर एक बार फिर कुछ ऐसी ही हरकत करते हुए दिखाई दिए हैं, जिसके कारण वो पुनः सोशल मीडिया पर यूजर के निशाने पर हैं। इस बार अभिनेता रणवीर सिंह ने एक अजीबो-गरीब अंदाज में फोटोशूट कराया है, जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
इन तस्वीरों में वे बड़ी दाढी-मूछों के साथ लड़कियों जैसे बड़े बालों में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में रणवीर ने गले में सोने के बहुत सारे आभूषण पहने हुए हैं। नीले रंग के कपड़ों में उनका ये न लुक काफी मजेदार और देखने वाला है। इस तस्वीर में पैरों में रणवीर ने पीले रंग के जूते के साथ नीले रंग की ड्रेस पर लंबा कोट पहना हुआ है, और सिर पर हैट लगाई हुई है।
हाथ में महिलाओं के जैसा काला पर्स पकड़े वे बिल्कुल अजीब लग रहे हैं। रणवीर की इस तस्वीरों पर लोग सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने उन्हें बप्पी दा मैटिरियल बताया है, वहीं एक यूजर ने टिपण्णी की है कि यही वजह है कि एलियन ने अब धरती पर आना बंद कर दिया है।