La Liga Title : एस्पेनयॉल को 4-0 से मात देकर रियल मेड्रिड (Real Madrid vs Espanyol) ने शनिवार को 35वें ला लिगा टाइटल (35th La Liga title) पर कब्जा किया। फुटबॉल मैच के दौरान रोड्रिगो (Rodrygo) ने दो गोल दागे। इसके अलावा मार्को असेंसियो (Marco Asensio) और करीम बेंजेमा (Karim Benzema) ने भी एक-एक गोल किया। मैच शुरू होने के 33वें मिनट में रोड्रिगो ने पहला गोल किया। इसके 10 मिनट बाद ही ब्राजीलियन खिलाड़ी (La Liga Title 2022) ने दूसरा गोल दाग दिया।
ADVERTISEMENT
La Liga Title : रियल मेड्रिड के लिए सर्वाधिक दो गोल रोड्रिगो (Rodrygo) ने किया
मार्को असेंसियो (Marco Asensio) की स्ट्राइक ने कार्लो एंसेलोटी (Carlo Ancelotti) को यह छूट दी कि वो साथी खिलाड़ियों को थोड़ा आराम करने दें क्योकि वो चैंपियन लीग (Champion League 2022) सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मैचों के लिए तैयारी कर रहे हैं। वो मैच मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) के खिलाफ बुधवार को खेला जाएगा।
अंतिम गोल करीम बेंजेमा (Karim Benzema) ने किया। जिसके बाद विरोधी टीम एस्पेनयॉल (Team Espanyol) के पास वापसी का कोई मौका नहीं बचा था। रियल मेड्रिड (Real Madrid) की यह जीत एन्सेलोटी (Ancelotti) के लिए एक कीर्तिमान बन गई है क्योंकि इटली (Italy) का यह खिलाड़ी पहला ऐसा मैनेजर बन गया है जिसने यूरोप की सभी टॉप-5 लीग के लिए टाइटल (La Liga Title) जीता है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।