Realme Latest Gadgets

Realme Latest Gadgets : Realme ने आज यानि 7 अप्रैल को आयोजित किए गए वर्चुअल इवेंट (Virtual Event) में अपना स्मार्टफोन Realme GT 2 Pro लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने कई Realme TV Stick, Realme Buds, Realme Book Prime और Realme 9 4G को भी इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये सभी डिवाइस कई शानदार फीचर्स से लैस हैं और यदि Realme Book Prime की बात करें तो इसमें यूजर्स को 2K फुल विजन डिस्प्ले (Full Vision Display) मिलेगी।

ADVERTISEMENT

Realme Latest Gadgets : Realme Book Prime में 2K फुल विजन डिस्प्ले दी गई है

  • Realme Book Prime को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट (Single Storage Variant) में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 57,999 रुपये है। इस लैपटॉप में 16GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
  • Realme Buds Air 3 की कीमत 3,999 रुपये है। यह डिवाइस Galaxy White और Starry Blue कलर ऑप्शन (Realme Buds Air 3 Price) में उपलब्ध होगा। यह डिवाइस लॉन्च के साथ ही सेल के लिए उपलब्ध है।
  • Realme Smart TV Stick की बात करें तो इसे बाजार में 2,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह 13 अप्रैल (Realme Latest Gadgets) को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसे Flipkart और Realme.com पर से खरीदा जा सकता है।
  • Realme Book Prime की बात करें तो यह विंडोज 11 (Windows 11) पर आधारित है और इसमें 2K फुल विजन डिस्प्ले दिया गया है। इस लैपटॉप को 11th Gen Intel Core i5-11320H प्रोसेसर पर पेश (Realme Book Prime Price) किया गया है और इसमें यूजर्स (Single Storage Variant) को 16GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here