Reliance Jio : टेलीकॉम क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Reliance Jio अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आए दिन नए प्लान व बेनिफिट्स पेश कर रही है। लेकिन इस बार रिलायंस Jio ने यूजर्स को झटका देते हुए अपने रिचार्ज प्लान्स (Recharge Plans) के साथ मिलने वाले एक खास बेनिफिट को बंद दिया है। जिसके बाद यूजर्स इस डील का लाभ नहीं उठा सकेंगे। बता दें कि रिलायंस Jio अभी तक ग्राहकों को Jio Phone के ऑल-इन-वन रिचार्ज प्लान्स (All-in-One Recharge Plans) पर Buy 1 Get 1 Free का ऑफर दे रही थी। लेकिन कम्पनी की तरफ से अब इस ऑफर को बंद कर दिया गया है।
ADVERTISEMENT
Reliance Jio : क्या है Buy 1 Get 1 Free ऑफर
रिलायंस Jio ने अपने Jio Phone कस्टमर के लिए Buy 1 Get 1 Free जैसा शानदार ऑफर लॉन्च किया था। इस ऑफर के तहत यदि आप कंपनी का 39 रुपये वाला रिचार्ज प्लान लेते हैं तो आपको इसके साथ एक और प्लान फ्री मिलेगा। यानि 14 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान का इस्तेमाल आप 28 दिनों तक कर सकेंगे। इसमें डाटा भी डबल दिया जा रहा था। 14 दिनों की वैलिडिटी में यूजर्स को 1.4GB डाटा उपलब्ध होता है। जबकि 28 दिनों की वैलिडिटी में 2.8GB डाटा का बेनिफिट उठाया जा सकता है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।