Tennis : भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने कोयम्बटूर के एक स्कूल में अपनी टेनिस अकादमी शुरू की। एक निजी स्कूल में रोहन बोपन्ना टेनिस अकादमी (Rohan Bopanna Tennis Academy) शुरू होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में इस खिलाड़ी ने कहा। रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने कहा कि वो नये प्रतिभाओं को देखकर बहुत खुश हैं और उन्हें सकारात्मक तरीके से प्रोत्साहित करना चाहते हैं।
Tennis : रोहन बोपन्ना टेनिस अकादमी (आरबीटीए)
उन्होंने कहा कि यह टेनिस अकादमी इसलिए भी खास हैं क्योंकि कर्नाटक के बाहर यह पहला केन्द्र है। उन्होंने कहा, यहां अकादमी शुरू करने की मुख्य वजह यह है कि यहां बहुत सारे नवोदित एवं युवा खिलाडी हैं जिनमें जबरदस्त प्रतिभा है लेकिन उनके लिए पर्याप्त अवसर और संसाधन नहीं है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।