Runway 34 Teaser Out : अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘रनवे 34’ (Runway 34) साल की सबसे बड़ी और मोस्ट अवेटेड (Carry Minati’s Bollywood Debut) फिल्मों में से एक है और ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित एक थ्रिलर ड्रामा है।
ADVERTISEMENT
I don’t have any film ready toh maine apne bhai @ajaydevgn se request ki hai if he can come on Eid, Eidi dene ke liye. Chalo iss Eid hum sab celebrate karenge aur dekhenge #Runway34#Runway34Teaser Out Now! https://t.co/NLOhLUQ1sr #Runway34OnApril29
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 15, 2022
आज सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया के जरिए (Runway 34 Release Date) इसका टीजर कर दिया है। बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अमितभ बच्चन (Amitabh Bachchan) नजर आने वाले हैं।
Runway 34 Teaser Out : अजय देवगन, अमिताभ और रकुल प्रीत सिंह हैं लीड रोल में
यह कथित तौर पर 2015 में हुई एक वास्तविक घटना के (Ajay Devgan Movie Runway 34) आसपास घूमती है। कुमार मंगत पाठक, विक्रांत शर्मा, हसनैन हुसैनी, संदीप हरीश केवलानी, तरलोक सिंह जेठी और जय कनुजिया द्वारा सह निर्मित इस फिल्म में बोमन ईरानी, कैरी मिनाटी और आकांक्षा सिंह (Runway 34 Teaser Out) जैसे सितारों को भी अहम भूमिका में देखा जाने वाला है। इसे 29 अप्रैल को सिनेमाघरों (Thriller Drama) में रिलीज किया जाएगा।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।