Russia Ukraine War Live Updates : यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध छठे दिन भी जारी है। रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में फिर से भीषण गोलाबारी (Heavy shelling in Kharkiv) की है। खारकीव क्षेत्रीय प्रशासन (Kharkiv Regional Administration) के प्रमुख ओलेह सिनेहुबोव (Oleh Sinehubov) ने कहा कि रूस ने खारकीव के बीचों-बीच आवासीय इमारतों के साथ एक प्रशासनिक इमारत (Shelling On Administrative Building) पर मंगलवार को गोलाबारी की।
ADVERTISEMENT
सिनेहुबोव ने यह नहीं बताया कि इस गोलाबारी (Russia Ukraine War Live Updates) में कितने लोग हताहत हुए हैं। दूसरी तरफ रूसी तोपों द्वारा खारकीव और कीव के बीच सुमी प्रांत (Sumi Province) के ओखतिरका में एक सैन्य अड्डे पर किए गए हमले में 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों की मौत (More than 70 Ukrainian soldiers killed) हो गई है। सुमी प्रांत के गवर्नर दमित्रो झिवित्स्की (Governor of Sumy Province Dmitro Zhivitsky) ने टेलीग्राम पर यह जानकारी दी।
Russia Ukraine War Live Updates : यूक्रेन की राजधानी कीव में बमबारी का सिलसिला जारी
उधर पहले से प्रतिबंधों की मार झेल रही रूसी मीडिया एजेंसी (Russian Media Agency) को अब यूट्यूब (YouTube) ने भी ब्लॉक करने का फैसला लिया है। इससे पहले फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) भी रूसी मीडिया पर ऐसा ही कदम उठा चुके हैं।
Prime Minister Narendra Modi to chair a high-level meeting on #UkraineRussiaCrisis at 6pm today pic.twitter.com/HAhd4EEU5q
— ANI (@ANI) March 1, 2022
दरअसल, प्रतिबंधों का सामना कर रहे रूस को अब गूगल (Google) ने भी आड़े हाथों लेने की ठानी है। जानकारी के मुताबिक यूट्यूब, रूसी मीडिया जैसे आरटी (RT) और स्पूतनिक (Sputnik News) के चैनल को यूरोप (Europe) में कंटेंट दिखाने के लिए प्रतिबंधित कर रहा है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।