भारत की सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना की अनुभवी जोड़ी ने प्रतिष्ठित विंबलडन टूर्नामेंट (Wimbledon Tournament) में मिश्रित युगल के पहले राउंड के मैच में अपने हमवतन रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना की जोड़ी को हराया। किसी भी ओपन टूर्नामेंट में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में दो भारतीय टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेल रहीं थीं। रामकुमार रामनाथन ने इस मैच से ग्रैंड स्लैम में अपना डेब्यू किया, जो इस से पहले 21 बार सिंगल ड्रॉ में क्वॉलिफाइ करने की नाकाम कोशिश कर चुके हैं। मिश्रित युगल के पहले राउंड के मैच का पहला सेट सानिया और बोपन्ना ने आसानी ने जीत लिया लेकिन दूसरे सेट में उन्हें रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना की जोड़ी द्वारा कड़ी प्रतिस्पर्धा मिली।

ADVERTISEMENT

बोपन्ना अपनी दमदार सर्विस और बेसलाइन पर ग्राउंड स्ट्रोक्स से चारों में सबसे बेहतर नजर आए। दूसरी तरफ एक अन्य मुकाबले में सानिया और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी महिला युगल (Female’s Double) के दूसरे दौर में पहुंच चुकी है जबकि रैना और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार लौरेन डेविस पहले दौर में हार गई। रैना और डेविस गुरुवार की रात आसिया मोहम्मद और जेसिका पेगुला की अमेरिकी जोड़ी से सीधे सेटों में हार गयी। अमेरिका की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अंकिता और डेविस को 70 मिनट तक चले मैच में आसानी से 6-3, 6-2 से हराया। बता दें कि बोपन्ना और दिविज शरण पुरुष युगल (Men’s Double) के पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए थे।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here