Shane Warne Death

Shane Warne Death : दुनिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का 52 साल की उम्र में हार्ट (Heart Attack) अटैक के चलते निधन हो गया। शेन वॉर्न के (Shane Warne Death) मैनेजमेंट की ओर से बताया गया है कि वॉर्न इन दिनों थाईलैंड के कोह समूई (Thailand’s Koh Samui) में थे और यहां तड़के दिल का दौरा पड़ने (Shane Warne Dies Due To Heart Attack At The Age of 52) से उनका निधन हो गया। इस खबर ने दुनिया भर को हैरान कर के रख दिया है और उनके करोड़ो प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया।

ADVERTISEMENT

Shane Warne Death : महान स्पिनर के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 708 विकेट

शेन वॉर्न (Shane Warne) के मैनेजमेंट द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि वह अपने विला में आराम कर रहे थे और जब उन्हें उठाने की कोशिश की गई तो (Shane Warne Dies Due To Heart Attack) उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।

https://twitter.com/cricketcomau/status/1499772710603624449?s=20&t=XWrhwNcWsF6ken9hGVnEJg

इसके बाद उनके मेडिकल स्टाफ (Medical Staff) ने काफी कोशिशें की लेकिन फिर उन्हें मृत (Shane Warne Death) घोषित कर दिया गया। शेन वॉर्न 2007 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी क्रिकेट से हमेशा जुड़े रहे। वह अब कॉमेंट्री पैनल (Commentary Panel) के माध्यम से क्रिकेट फैन्स से जुड़े थे।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here