SL vs BAN Asia Cup 2022 Highlights : एशिया कप के ग्रुप B मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) ने रोमांचक मैच में बांग्लादेश को 2 विकेट से मात देकर सुपर 40 (super 4 Teams) में एंट्री कर ली है। पल-पल कांटा बदलते इस मैच में श्रीलंका ने आखिर कार बाजी मार ली।
https://twitter.com/ICC/status/1565527383804989445?s=20&t=uI7RcdVqsG5v3NAHCArarg
बांग्लादेश (Bangladesh) ने उसे 184 रन का विशाल लक्ष्य दिया था, जिसे लंकाई टीम ने 4 गेंदें बाकी रहते अपने नाम कर लिया। श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने 60 रन की बेहतरीन पारी खेली।
SL vs BAN Asia Cup 2022 Highlights : यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए नॉकआउट मैच की तरह था
बांग्लादेश (Bangladesh) ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 184 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने वाली बांग्लादेश (SL vs BAN Asia Cup 2022 Highlights) की इस पारी में खास बात यह रही कि उसका कोई भी बल्लेबाज यहां हाफ सेंचुरी (Asia Cup 2022) तक नहीं बना पाया, इसके बावजूद 7 विकेट गंवाकर भी निर्धारित 20 ओवरों के इस खेल में 183 रन बनाए।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।