SP Ghoshna Patra : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के बाद मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया। SP अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ‘समाजवादी वचन पत्र’ के नाम से पार्टी का घोषणा पत्र (SP Ghoshna Patra) जारी किया। इसमें शिक्षामित्रों को तीन वर्ष के अंदर नियमित सरकारी नौकरी (Regular Government Job) देने और एमएसएमई क्षेत्र (MSME Sector) के जरिए एक करोड़ लोगों को रोजगार देने समेत अनेक लुभावने वादे किए गए हैं।
ADVERTISEMENT
सत्य वचन, अटूट वादा
समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सभी फसलों पर एमएसपी दी जाएगी। pic.twitter.com/v2UmQrH9K4
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 8, 2022
घोषणा पत्र में किए गए प्रमुख वादों का जिक्र करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश (SP supremo Akhilesh) ने कहा, सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) प्रदान किया जाएगा और गन्ना किसानों को 15 दिन के अंदर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए अगर किसान कोष (Farmers Fund) बनाने की जरूरत होगी तो वो भी बनाया जाएगा। समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में सभी किसानों को 2025 तक कर्ज मुक्त बनाया जाएगा।
SP Ghoshna Patra : ‘समाजवादी वचन पत्र’ के नाम से पार्टी का घोषणा पत्र जारी
ऋण मुक्ति कानून (Debt Relief Law) बनाकर अत्यंत गरीब किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी लघु एवं सीमांत किसानों (Small And Marginal Farmers), जिनके पास दो एकड़ से कम जमीन है, को दो बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया मुफ्त दिया जाएगा और सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, ब्याज मुक्त कर्ज, बीमा एवं पेंशन (Insurance And Pension) की सुविधा मुहैया करायी जाएगी।
ना होगा व्यापारी परेशान,
ना जाएगी किसानों की जान,
ना युवाओं पर होगी लाठियों की बौछार,
जब बनेगी सपा सरकार।"सत्य वचन, अटूट वादा"
संकल्प और प्रयत्न हमारा#UttarPradeshElections pic.twitter.com/866PyFK2VK— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 8, 2022
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन (Samajwadi Party Ghoshna Patra) के दौरान शहीद हुए किसानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की मदद दी जाएगी और उनकी याद में किसान स्मारक (Farmers Memorial) भी बनाया जाएगा तथा सभी जिलों में किसान बाजार (Farmers Market) स्थापित किए जाएंगे ताकि किसान अपनी उपज सीधे उपभोक्ताओं को बेच सकें।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।