Tokyo Olympics : भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics ) में पुरूष एकल वर्ग में खेलने के लिए हरी झंडी मिल गयी है। आईटीएफ की तरफ से एआईटीए (अखिल भारतीय टेनिस संघ) को दी गई जानकारी में नागल के ओलंपिक खेलने की पुष्टि की गई है। अखिल भारतीय टेनिस संघ ने दिविज शरण का नाम वापस लेकर पुरुष युगल प्रतियोगिता के लिए रोहन बोपन्ना के साथ सुमित नागल की जोड़ी बनाई है। नागल की 14 जून को रैंकिंग 144 थी, जो टोक्यो ओलंपिक में सीधे प्रवेश के लिए आखिरी स्थान था। एक अन्य भारतीय टेनिस खिलाडी प्रजनेश गुणेश्वरन रैंकिंग में 148वें स्थान पर होने के कारण अभी तक टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके हैं।
ADVERTISEMENT
Tokyo Olympics : कई बड़े खिलाडी नाम वापस ले चुके हैं
आईटीएफ (ITF) ने प्रविष्टियों की समय सीमा समाप्त होने से कुछ घंटे पहले एआईटीए को सूचित किया कि नागल ओलंपिक में पुरुष एकल में भाग लेने के पात्र हैं। आपको बता दें कि भारतीय टेनिस स्टार युकी भांबरी ने 127वीं रैंकिंग के साथ कट में प्रवेश कर लिया था लेकिन हाल ही में अमेरिका में दाहिने घुटने के ऑपरेशन के कारण वह टोक्यो ओलंपिक में खेल नहीं सकेंगे। गौरतलब है कि कड़े प्रोटोकॉल और कोरोना संक्रमण के डर से कई खिलाड़ियों ने ओलंपिक से नाम वापिस ले लिया है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।