Tere Naam Movie : Tere Naam Stars Look After 19 Years, बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ने अपने करियर में कुछ ऐसी फिल्में ज़रूर दी हैं जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। अपनी पर्सनालिटी और अपने अंदाज़ से लोगों के (Bollywood News) दिलों पर राज करने वाले सलमान खान के स्टारडम (Salman Khan’s Stardom) से हर कोई वाकिफ है। आपको बता दें कि आज से लगभग 19 साल पहले सलमान खान की सुपरहिट फिल्म तेरे नाम (Tere Naam) आई थी।
ADVERTISEMENT
इस फिल्म को खूब सफलता मिली। लोगों ने फिल्म (Salman Khan’s Tere Naam Film) की कहानी और स्टारकास्ट पर खूब प्यार बरसाया। फिल्म को रिलीज हुए इतने साल हो गए और इस बीच फिल्म के काम करने वाले एक्टर्स (Tere Naam Movie) का भी लुक बदल गया है। आइए आपको कुछ सितारों को दिखाते हैं को फिल्म (Tere Naam Stars Look After 19 Years) में कैसे दिखते थे और अब कैसे नज़र आते हैं?
Tere Naam Movie : ऐसे दिखते हैं अब सभी कलाकार
सलमान खान
भूमिका चावला
घनश्याम नायक
रवि किशन
सचिन खेडेकर
सविता प्रभूने
सरफराज खान
राधिका चौधरी
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।