Instagram इन्टरनेट यूजर्स बीच काफी लोकप्रिय एप्प बन गया है। खास तौर पर भारत सरकार द्वारा TikTok पर प्रतिबन्ध लगाने के बाद Instragram Reels ने इन्टरनेट यूजर्स के बीच अपनी महत्वपूर्ण जगह बना ली है। कंपनी अपने यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कम्पनी समय-समय पर नए अपडेट व फीचर्स पेश करती रहती है। लेकिन क्या आपको पता है कि Instragram में पहले से ही कुछ ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जो कि इस ऐप को और अधिक रोचक और मजेदार बनाते हैं?
ADVERTISEMENT
एक टैप से मैसेज को कर सकते हैं फॉरवर्ड
Instagram में इस फीचर को पिछले साल अपडेट किया गया था और इसकी मदद से यूजर्स किसी भी मैसेज का रिप्लाई करने के साथ ही उसे फॉरवर्ड भी कर सकते हैं।
आसानी से Instagram अकाउंट में करें स्विच
क्या आप जानते हैं कि Instagram में दो अकाउंट होने पर एक आसानी से प्रोफाइल फोटो पर डबल टैप कर दुसरे अकाउंट में स्विच कर सकते हैं।
एक सेटिंग द्वारा ऑटोमैटिकली गायब हो जाएंगे फोटो और वीडियो
Instagram में यूजर को Disappearing फीचर की सुविधा मिलती है जिसकी मदद से फोटो और वीडियो स्वतः गायब हो जाते हैं।
Insta स्टोरी को जरुरत मुताबिक कर सकते हैं Mute या Unmute
Instagram पर आप Whatsapp Status की तरह Insta Story लगा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि आप चाहें तो अपने मर्ज़ी से किसी भी यूजर की इन्स्टा स्टोरी को Mute या Unmute भी कर सकते हैं।
रिएक्शन इमोजी का करें इस्तेमाल
Instagram पर रिएक्शन इमोजी का भी विकल्प मौजूद है जिसका उपयोग कर आप रिएक्शन को और अधिक मजेदार बना सकते हैं। क्योंकि कई बार शब्दों से ज्यादा असर इमोजी का होता है और रिएक्शन के तौर पर इसका अधिक उपयोग किया जाता है।