Tokyo Olympic 2020 Day 9 Live : टोक्यो ओलंपिक खेलों के एक सप्ताह बाद भी केवल एक मेडल के साथ संतोष कर रहे भारत के लिए खेलों का 8वां दिन काफी शानदार रहा। भारत की युवा बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन (Lovlina Borgohain) ने अपना क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला (Quarter Final Match) जीतकर देश का दूसरा मेडल पक्का कर दिया है।
ADVERTISEMENT
Tokyo Olympic 2020 Day 9 Live : आज पदक की उम्मीद में पूरा देश
इसके अलावा बैडमिंटन में देश की स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने अपनी चिर-प्रतिद्वंद्वी जापान की अकाने यामागुची (Akane Yamaguchi) को क्वॉर्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 9वें दिन एक बार फिर प्रशंसकों को इन खिलाडियों से चमत्कार करने की आस है। आज भारतीय एथलीट्स डिस्कस थ्रो (Discus Throw), तीरंदाजी (Archery), शूटिंग, नौकायान, बैडमिंटन (Badminton), बॉक्सिंग (Boxing) जैसी स्पर्धाओं में अपना लक आजमाएंगे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।