Olympics 2020 Closing Ceremony

Olympics 2020 Closing Ceremony : टोक्यो ओलंपिक खेलों का 8 अगस्त को रंग-बिरंगी रौशनी के फव्वारों के बीच समापन हो गया, जिसमें उम्मीद और दृढ़ता का अभूतपूर्व प्रदर्शन दिखा। जापान की राजधानी में इतिहास के सबसे विशिष्ट खेलों का समापन शानदार आतिशबाजी के साथ हुआ जिसमें नृत्य, गायन शामिल रहा।

https://twitter.com/Olympics/status/1424365664454725638?s=20

कोविड-19 महामारी के दौरान जान गंवाने वालों को भी याद किया गया। इसके बाद ओलंपिक ध्वज (Olympic Flag) पेरिस को सौंपा गया जहां 2024 में अगला ओलंपिक खेल आयोजित होगा।

Olympics 2020 Closing Ceremony : 3 साल बाद अब पेरिस में ओलंपिक (Paris Olympics)

वैश्विक कोरोना महामारी (Global Corona Pandemic) के कारण एक साल देरी, बढ़ती लागत और आयोजन को लेकर पनपते मतभेदों के बीच टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) तमाम चुनौतियों को पार करते हुए समापन समारोह तक पहुंचे।

https://twitter.com/Olympics/status/1424364146468982786?s=20

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (International Olympic Committee) के अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) ने ओलंपिक खेलों का औपचारिक समापन किया।

https://twitter.com/Olympics/status/1424429678442557451?s=20

उन्होंने कहा कि एथलीटों ने समूचे विश्व को खेलों के इस एकीकृत प्रतीक से प्रेरित किया। बता दें कि जापान का ध्वज 68,000 दर्शकों की क्षमता वाले नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में लहराया गया जिसमें कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के कारण सीमित संख्या में दर्शक उपस्थित थे। इसके बाद दुनिया भर के खिलाड़ियों, गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारियों के सामने समारोह शुरू हुआ।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here