Tokyo Olympics 2020 Day 11 : टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का दसवां दिन भारत के लिए एक के बाद एक अच्छी खबर लेकर आया। बता दें कि पहले बैडमिंटन के महिला एकल (Women’s Singles) में स्टार शटलर पीवी सिंधु (Star shuttler PV Sindhu) ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) दिलाया। इसके बाद पुरुषों की हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए 40 साल बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल (Olympic Semi-finals) में शानदार एंट्री की। इसी तरह आज सोमवार यानी 11वें दिन भी भारतीय एथलीट्स (Indian Athletes) से पदकों की आस है।
ADVERTISEMENT
Tokyo Olympics 2020 Day 11 : आज कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो का फाइनल खेलेंगी
भारत के पास आज करीब आधा दर्जन प्रतियोगिताओं में मेडल की रेस में कदम बढ़ाने का मौका है। टोक्यो ओलंपिक के खेल कार्यक्रमों में एथलेटिक्स में फर्राटा दौड़ और चक्का फेक, घुड़सवारी, हॉकी और शूटिंग जैसे इवेंट खास हैं। उधर महिला हॉकी (Women’s Hockey) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टीमें आज भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे भिड़ेंगी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।