Tokyo Olympics 2020 Day 9 Updates : टोक्यो ओलंपिक में महिला एकल (women’s singles) में शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) को चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग (Tai Tzu-ying) के खिलाफ सेमीफाइनल में हार का मुह देखना पड़ा। लगभग 40 मिनट तक चले मैच में सिंधू 21-18, 21-12 से हारकर गोल्ड मेडल की दौड़ से बाहर हो गईं। अब सिंधू के पास रविवार को कांस्य पदक (bronze medal) पर कब्जा करने का मौका है।
ADVERTISEMENT
Tokyo Olympics 2020 Day 9 Updates : सिंधु कल यानि रविवार को ब्रॉन्ज के लिए खेलेंगी
41 साल बाद ओलंपिक क्वार्टर फाइनल (Olympic quarter finals) में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) ने यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक के ग्रुप चरण में पूल ए (Pool A) मुकाबले में आयरलैंड (Ireland) को 2-0 से हराया। इसके साथ ही भारतीय महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल (quarter final) में जगह बना ली है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।