Tokyo Olympics 2020 India vs Belgium : टोक्यो ओलंपिक में आज 12वें दिन का खेल जारी है। आज यानि मंगलवार के दिन भारत सिर्फ 5 स्पर्धाओं में ही भाग लेगा। आज का सबसे बड़ा और अहम मुकाबला पुरुष हॉकी (Men’s Hockey) का था, जिसमें भारत को 2-5 से हार का मुंह देखना पड़ा है। हालांकि, भारतीय टीम अभी पदक की दौड़ से बाहर नहीं हुई है। अब वह कांस्य पदक (Bronze Medal) के लिए ऑस्ट्रेलिया या जर्मनी (Australia or Germany) के खिलाफ खेलेगी।
ADVERTISEMENT
Tokyo Olympics 2020 India vs Belgium : ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच आज दूसरा सेमीफाइनल
ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी आज शाम दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलेंगे। इस मैच के विजेता को फाइनल में एंट्री मिलेगी, जबकि हारने वाली टीम भारत से तीसरे स्थान के लिए मैच खेलेगी। भारतीय टीम (Indian Hockey Team) 1972 के बाद पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल (Olympic Semi-finals) में पहुंची थी। मॉस्को ओलंपिक 1980 (Moscow Olympics 1980) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने के बाद भारतीय टीम को तब से हॉकी में अपने 1980 का इंतजार है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।