Tokyo Olympics Day 4 LIVE Updates : अपना चौथा ओलंपिक खेल रहे भारत के शरत कमल (Sharath Kamal) ने पुर्तगाल के टियागो अपोलोनिया (Tiago Apolonia) को 4-2 (2-11, 11-8, 11-5, 9-11, 11-6, 11-9) से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। 39 वर्षीय इस खिलाडी ने टोक्यो में अपनी पहली जीत का जश्न मनाते हुए दहाड़ लगाई। 39 साल की उम्र में अनुभवी शरत कमल ओलंपिक खेलों के तीसरे दौर में जगह बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने। शरत कमल का मुकाबला अब टेबल टेनिस के सर्वकालिक महान खिलाड़ी, चीन के मा लांग (Ma Long) से होगा।
ADVERTISEMENT
Tokyo Olympics Day 4 LIVE Updates : आज टेबल टेनिस और बॉक्सिंग से पदक की उम्मीद
ओलिंपिक खेलों को तीसरा दिन मिला जुला रहने के बाद भारत को आज फेन्सिंग के अलावा टेनिस, आर्चरी में पुरुष टीम, नौकायान, शूटिंग (पुरुष टीम), टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, महिला हॉकी और बैडमिंटन से खास आस है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।