Tokyo Paralympics 2020 : पैरालंपिक खेलों में भारत को बड़ा झटका लगा है। तैराक सुयश जाधव (Suyash Jadhav) शुक्रवार को पैरालंपिक खेलों की 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले (individual medley) एसएम7 स्पर्धा में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। क्योंकि सुयश जाधव को सर्दी की शिकायत है और उनके गले में खराश भी है, जिसके चलते वह इस स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकेंगे।
ADVERTISEMENT
Tokyo Paralympics 2020 : सुयश जाधव को सर्दी के साथ-साथ गले में खराश भी है
भारतीय दल के मिशन प्रमुख गुरशरण सिंह ने गुरुवार को कहा कि जाधव मौसम बदलने से बीमार हो गए हैं और डॉक्टरों ने उन्हें शुक्रवार को प्रतिस्पर्धा में नहीं खेलने की सलाह दी है। हलांकि, सुयश जाधव की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मिशन प्रमुख गुरशरण सिंह (Gursharan Singh) ने पीटीआई (PTI) से कहा जाधव को ठंड लगी है और उसके गले में खराश है। डॉक्टरों ने सुयश को आराम करने की हिदायत दी है। इसलिए वह कल स्पर्धा में हिस्सा नहीं ले सकेंगे लेकिन वह अन्य दो स्पर्धाओं के लिए उपलब्ध रहेंगे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।