Top-10 Zombie Web Series : रोमांच के चहेतों के लिए अब तक हॉरर-सस्पेंस मूवीज एक मात्र विकल्प हुआ करती थीं। OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ की जाने वाली वेब सीरीज अब उन दर्शकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बनकर आया है। चलिए आपको बताते हैं, ये ऑप्शन हैं जॉम्बी मूवीज का। वास्तविक दुनिया में जॉम्बी होते हैं या नहीं ये बाद की बात है।
ADVERTISEMENT
फिलहाल इन जॉम्बी पर आधारित वेब सीरीज जरूर इस श्रेणी की मूवीज पसंद करने वालों की पसंदीदा बनी हुई हैं। इन जिंदा लाशों की दुनिया की कहानी वेब सीरीज की दुनिया में खूब सुपर-डुपर हिट साबित हो रहे हैं। आपके लिए खास हम लाए हैं जॉम्बी पर बनी वेब सीरीज की एक लंबी लिस्ट। अगर आप भी ऐसी कोई वेब सीरीज को धुंध रहे हैं तो उससे पहले हमारे इस लिस्ट को एक बार अवश्य चेक कर लीजिए।
Top-10 Zombie Web Series : द वॉकिंग डेड (The Walking Dead)
जॉम्बीज की दुनिया पर बनी ये हॉरर ड्रामा आपको डराने के साथ चौंकाएगा भी,साथ में भरपूर रोमांच देगा। इस वेब सीरीज में एक ऐसे इन्सान की कहानी है, जिसकी एक सुबह जब नींद खुलती है तो स्वंय को वो एक ऐसी दुनिया में पाता है जो जॉम्बीज से भरी पड़ी है। जिंदा लाशों की इस (Top-10 Zombie Web Series) दुनिया और डरावनी भीड़ में वो अपने फैमिली को धुंध रहा है। इस दौरान वो किन-किन परिस्थितियों से गुज़रता है, वह क्या क्या झेलता है बस इसकी कहानी है ‘द वॉकिंग डेड’।
फ्रीकिश (Freakish)
ये कहानी है उन बच्चों की, जो अपने स्कूल की बिल्डिंग में ही फंस कर रह जाते हैं। एक हादसे के कारण कैमिकल के पूरे शहर में फ़ैल जाने की वजह से उनके शहर और स्कूल के लोगों में इंसानी मांस खाने की तीव्र इच्छा जाग जाती है। हलांकि, इस वेब-सीरीज के केंद्र में जॉम्बी नहीं है। लेकिन, शहर के लोगों की हरकतें जॉम्बी जैसी ही हो जाती हैं। उस फैलते हुए कैमिकल को रोकना और कैनिबेल बन चुके अपने साथियों को वापस इंसान बनाने की संघर्ष की कहानी है फ्रीकिश।
जी नेशन (Z Nation)
द वॉकिंग डेड देखने के बाद अगर आप ये वेब-सीरीज देखते हैं तो आप सोच में जरूर पड़ जाएंगे। द वॉकिंग डेड जितनी स्लो वेब-सीरीज थी, जी नेशन जॉम्बीज के एक्शन तथा (Top-10 Zombie Web Series) मार-धाड़ के साथ उतनी ही तेजी से भागती है। इस वेब-सीरीज को आप सांसें थामकर देखने के लिए अवश्य ही मजबूर हो जाएंगे। इस श्रृंखला में जॉम्बी ना सिर्फ एक जिंदा डरावनी लाश हैं बल्कि काफी हद तक स्मार्ट और इंटेलिजेंट भी दिखाए गए हैं। इसलिए ये वेब-सीरीज देखना आपके लिए काफी दिलचस्प और रोमांच भरा हो सकता है।
आई-जॉम्बी (i-Zombie)
इस वेब सीरीज के कहानी में दिखाए गये जॉम्बीज को सिर्फ इंसान का ब्रेन खाने का शौक है। ये एक हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी के जॉनर वाली वेब-सीरीज है। ये श्रृंखला आपको बार-बार डराकर आपके रोंगटे खड़े करने पर मजबूर कर सकती है तो साथ में हंसा-हंसा कर लोटपोट करने में भी कामयाब है। कुल मिला कर कहें तो ये भी एक शानदार ऑप्शन है।
ब्लैक समर (Black Summer)
अगर आप जी नेशन की तरह ही एक मार-धाड़ और एक्शन से भरपूर तेज रफ्तार वाली जॉम्बी वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो ये विकल्प सिर्फ आप ही के लिए है। इस सीरीज में जॉम्बीज से भरे संसार में एक मां अपनी बेटी को ढूंढने निकली है। पर ये काम इतना आसान नहीं है, जॉम्बी से लड़ कर अंत में मां कैसे अपनी बेटी से मिलती है। बस यही कहानी है इस दिलचस्प वेब-सीरीज की।
किंगडम (kingdom)
ये कोरियन वेब सीरिज ड्रामा अब तक की सर्वश्रेष्ठ जॉम्बी वेब-सीरीज में से एक है। ये कहानी आपको सोलहवीं सदी के समय में ले जाएगी। ये कहानी है उन योद्धाओं की जो उस दौर में जॉम्बी से अपने देश और लोगों को कैसे बचाते हैं। ये वेब-सीरीज देखना आपके लिए बेहद दिलचस्प साबित होगा।
द रिटर्नड (The Returned)
जब हमारा कोई अपना बिछड़ कर बहुत दूर चला जाता है, इतनी दूर की जहाँ से उसके वापस आने की कोई उम्मीद नही रहती है। तब दिल में बस एक ही ख्वाहिश रहती है कि (Top-10 Zombie Web Series) काश वो वापस आ जाता। द रिटर्नड वेब-सीरीज में यही इच्छा पूरी हो जाती है। ये सीरीज देखने के बाद समझ आता है कि जो मर चुके हैं उनका लौट कर न आना ही बेहतर है। वास्तव में ये वेब-सीरीज एक फ्रेंच फिल्म की अमेरिकन रीमेक है। ये वेब-सीरीज आपको दूसरी दुनिया के डरावने सच से वाकिफ करवाएगी।
कंटेनमेंट (containment)
अटलांटा सिटी के स्टोरीलाइन पर बनी इस वेब सीरीज में अचानक एक महामारी फैल जाती है। उस शहर के हालात वैसे ही खराब रहते हैं उपर से जॉम्बीज भी शहर को बर्बाद करने में कोई कसर नही छोड़ते हैं। महामारी की चपेट में आए लोग अचानक इन्सान से जॉम्बी बनने लगते हैं। इस मुश्किल समय से कुछ लोग कैसे बच कर निकलने में कामयाब होते हैं। ये जानने के लिए ये वेब-सीरीज देखना चाहिए।
एश वर्सेज इवल डेड (Ash vs Evil Dead)
कहने को तो ये केवल एक जॉम्बी वेब-सीरीज ही है। पर इसका फ्लेवर बाकी श्रृंखलाओं से थोड़ी अलग है। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। जो डराने के साथ-साथ आपको गुदगुदाएगी भी और अगर आप हंस पड़े तो फिर से डराने के लिए तैयार नजर आएगी। हॉरर और कॉमेडी पंसद करने वालों के लिए ये एक बेहतरीन विकल्प है।
बेताल (Betaal)
अभी हमारे देश भारत में जॉम्बी आधारित वेब-सीरीज का कल्चर बहुत ही कम है। हलांकि, इस विषय पर कुछ ही महीने पहले रिलीज हुई है वेब-सीरीज बेताल। जो उस (Top-10 Zombie Web Series) समय की ईस्ट इंडिया कंपनी के दौर की एक जॉम्बी सेना और उस वक़्त के सेना के बीच की जंग पर आधारित है। इस वेब-सीरीज में लोगों की दिलचस्पी और OTT प्लेटफार्म पर इस वेब-सीरीज के लिए पनपा क्रेज साबित करती है कि इंडिया में भी अब जॉम्बी बेस्ड वेब सीरीज पंसद की जाने लगी हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।