संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations) ने शुक्रवार को एंतोनियो गुतारेस (Antonio Guterres) को पुनः महासचिव के पद पर नियुक्त किया है। आपको बता दें कि एंतोनियो गुतारेस का द्वितीय कार्यकाल एक जनवरी 2022 से आरम्भ होगा। इससे पहले शक्तिशाली सुरक्षा परिषद (UNSC) ने 193 सदस्यीय संस्था के लिए गुतारेस के पुन: निर्वाचन की आम सहमति से सिफारिश की थी।
I am deeply honoured and grateful for the trust placed in me to serve as the Secretary-General of the United Nations for a second term.
Serving the @UN is an immense privilege and a most noble duty.
— António Guterres (@antonioguterres) June 18, 2021
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र के अध्यक्ष वोल्कन बोजकिर ने एलान किया कि एंतोनियो गुतारेस को दुबारा से संयुक्त राष्ट्र का महासचिव नियुक्त किया जाता है, उनका दूसरा कार्यकाल एक जनवरी 2022 से आरंभ होगा और 31 दिसंबर 2026 को समाप्त होगा। बोजकिर ने 72 वर्षीय गुतारेस को संयुक्त राष्ट्र महासभा के हॉल में मंच पर एक समारोह में शपथ दिलवाई। ज्ञात है कि इससे पहले, 8 जून को 15 सदस्यीय परिषद की बैठक में महासचिव के पद के दावेदारी के लिए आपसी सहमति से गुतारेस के नाम की सिफारिश वाले बिल को मंजूरी दी गयी थी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।