UP Assembly Elections 2022 Live Updates : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज मतदान होगा। इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सीट गोरखपुर सदर (Gorakhpur Sadar) भी शामिल है। आज होने वाले मतदान के लिए राज्य चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वोटिंग (UP Assembly Elections) सुबह सात बजे से शुरू होगी और शाम 6 बजे तक (UP Election 2022 6th Phase Polling Live Updates) वोट डाले जाएंगे।
ADVERTISEMENT
छठे चरण में उत्तर प्रदेश के 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन जिलों में अम्बेडकरनगर (Ambedkar Nagar), बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान होगा।
UP Assembly Elections 2022 Live Updates : मुख्यमंत्री योगी समेत कई राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
आपको बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) गोरखपुर सदर से, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) फाजिलनगर से और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (State Congress President Ajay Kumar Lallu) तमकुही राज विधानसभा से चुनाव मैदान में हैं।
प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में विधानसभा के लिए मतदान होना है। अब तक पांच चरणों में 292 सीटों पर मतदान हो चुका है। आखिरी दो चरणों में से एक (UP Election 2022 7th Phase Polling Live Updates) छठे चरण का मतदान आज है। वहीं, सातवें चरण में 111 सीटों पर मतदान सात मार्च को है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।