बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) हमेशा अपनी ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपनी अदाओं से अपने प्रशंसकों को दीवाना बना रखा है। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली ये बॉलीवुड अभिनेत्री कुछ न कुछ कंटेंट शेयर कर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में इस अदाकारा ने मड थैरेपी (Mud Therapy) लेते हुए इन्स्टाग्राम (INSTAGRAM) पर एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में ये बॉलीवुड अदाकारा मिट्टी से लिपी हुई, मड थैरेपी का आनंद लेते हुए नज़र आ रही हैं। इस फोटो के साथ अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा हुआ है।
ADVERTISEMENT
https://www.instagram.com/p/CQGKKljh-dK/?utm_source=ig_web_copy_link
मेरा फेवरेट मड बाथ स्पा/मड थेरपी…Queen Cleopatra भी मड बाथ को काफी पसंद करती थीं मेरे जैसे मॉडर्न फैंस अभी भी पसंद करते हैं। अभिनेत्री ने लिखा है मैं Balearic Beach पर रेड मड इंजॉय कर रही हूं। आपको बता दें, साल 2012 की मिस-यूनिवर्स (Miss Universe) रह चुकी उर्वशी सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट स्टोरी 4 और पागलपंती जैसी फिल्मों में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। बता दें, उर्वशी को काला पानी पीने का भी बहुत शौक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी यही पानी पीते हैं। बाजार में इस पानी के एक बोतल की कीमत लगभग 3,000 से 4,000 रुपये प्रति लीटर है। यह पानी इम्युनिटी बढ़ाने और फिट रहने में मदद प्रदान करता है। साथ ही इससे पेट से संबंधित बीमारियां भी कम होती हैं तथा पाचन क्रिया भी संतुलित रहती है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।