देश में कल यानि सोमवार को एक दिन में 80 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गयी। देश में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से ये पहला मौका है जब एक दिन में इतने बड़े स्तर पर वैक्सीन लगाई गई है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर हर्ष जताया है, और इसे काफी उत्साहित करने वाला बताया है। रिकॉर्ड संख्या में कोरोना वैक्सीन की डोज लगाए जाने पर प्राइम मिनिस्टर मोदी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ाई में टीकाकरण सबसे मजबूत हथियार है। टीकाकरण अभियान में किये गये परिवर्तित दिशा-निर्देशों के प्रभाव में आने के बाद सोमवार को शाम तक कोविड-19 से बचाने वाले टीके की 80 लाख से अधिक डोज दी गई।

ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, आज रिकॉर्ड संख्या में हुआ टीकाकरण काफी हर्षित करने वाला क्षण है। कोविड-19 से जंग में टीका हमारा सबसे मजबूत हथियार बना हुआ है। जिन लोगों का आज टीकाकरण हुआ, उन्हें दिल से बधाई और फ्रंटलाइन के वे सभी कर्मी एवं वालंटियर प्रशंसा के पात्र हैं। जिन्होंने इतने लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की। शानदार भारत! आपको बता दें कि देश में इससे पहले कोविड-19 रोधी टीके की सर्वाधिक 48 लाख से अधिक खुराक एक अप्रैल को लगाई गई थीं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here