Walkman Part 3 : लगातार एक से एक हिट सीरीज देने वाले उल्लू एप्प इस बार फिर एक नई वेब वेब सीरीज लेके आया है जिसका नाम वॉकमैन है। मालूम हो कि इस वेब सीरीज के दोनों पार्ट काफी हिट रहे हैं और दर्शकों ने दोनों पार्ट को जमकर अपना प्यार दिया था।
पिछले दोनों भागों कि सफलता को देखते हुए उल्लू ने इसके तीसरे भाग का डेट अनाउन्स कर दिया है। आपको बता दें कि उल्लू ने वॉकमैन के तीसरे पार्ट का ट्रैलर रिलीज़ कर दिया है। जिसमे उल्लू ने ये भी बताया है कि ये वेब सीरीज कब रिलीज होगी।
Walkman Part 3 : Walkman Part 3 Web Series Story
बता दें कि कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पर पार्ट 2 खत्म हुआ था। वॉकमैन सीरीज़ के पिछले पार्ट में रोशनी को शादी करते दिखाया गया था। लाख कोशिशों के बाद भी उसका पति उसे संतुष्ट नहीं कर पाटा था। यह बात रोशनी अपनी भाभी दया से कहती है। इस हिस्से में रोशनी की भाभी उसे डॉक्टर के पास ले जाती है। जब वह डॉक्टर के साथ रोमांस करती है तो उसकी यौन इच्छाएं पूरी हो जाती हैं।
Walkman Part 3 Web Series Cast
Walkman Part 3 Web Series Release Date
वॉकमैन पार्ट 3 वेब सीरीज 14 October को Ullu एप पर रिलीज होने वाली है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।