पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी को देखते हुए, लॉकडाउन की पाबंदियों को अगले महीने 15 जुलाई तक (West Bengal Lockdown extended) बढ़ा दिया गया है। ये जानकारी आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी। मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि कुछ शर्तों के साथ आज सैलून, ब्यूटी पार्लर और जिम खोलने की इजाज़त दे दी गई है। पश्चिम बंगाल में अब COVID-19 प्रतिबंध आगामी 15 जुलाई तक प्रभावी रहेंगे। सैलून, ब्यूटी पार्लर को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाज़त दी गई है, बशर्ते सभी कर्मचारियों एवं अधिकारीयों का टीकाकरण किया गया हो। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार जिम को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की आज्ञा दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राइवेट और कॉर्पोरेट ऑफिस 50% कार्य क्षमता के साथ सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रह सकते हैं। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में रविवार को 2,95,801 लोगों का टीकाकरण हुआ, जिससे अब तक राज्य में टीका ले चुके लोगों की संख्या 2,08,88,441 हो गयी।

Table of Contents

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here