What Is Celiac Disease In Hindi : सीलिएक रोग पाचन (Digestion) से जुड़ी एक आम समस्या है, जिसमें छोटी आंत (small intestine) में सूजन आ जाती है और आंत पोषक तत्वों (Nutrients) को अवशोषित (What Is Celiac Disease In Hindi) नहीं कर पाता है। इसके कारण दस्त (diarrhoea), पेट में दर्द (abdominal pain) और ब्लोटिंग (bloating) सहित कई लक्षण नजर आते हैं।
What Is Celiac Disease In Hindi : सीलिएक रोग के लक्षण
- कुपोषण (fatigue) के कारण थकान (Celiac Disease Symptoms)
- अकल्पित (unexpected) वजन घटना
- खुजली वाले रैश (dermatitis herpetiformis) का होना
- गर्भधारण (Pregnancy) में परेशानी
- तंत्रिकाओं को नुकसान (Nerve Damage) ( Peripheral Neuropathy)
- समन्वय (Coordination), संतुलन (Balance) और बोलने से जुड़ी समस्या (Ataxia)
सीलिएक रोग (Celiac Disease) से पीड़ित बच्चों का सामान्य से धीमी गति से विकास होता है और प्यूबर्टी (puberty) में देरी होती है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।