What is Pegasus : Pegasus अब तक सबसे शक्तिशाली स्पाईवेयर है जो कि यूजर के फोन में प्रवेश करके कॉल्स व मैसेज को रिकॉर्ड करता है। Pegasus पहले भी एक बार चर्चा का विषय बन चुका है और उन्हीं कारणों से एक बार फिर ये सुर्ख़ियों में छाया हुआ है। किसी निजी कंपनी द्वारा डेवलप किया गया यह अब तक का सबसे पावरफुल स्पाईवेयर है।
ADVERTISEMENT
एक बार Pegasus आपके फोन में एंट्री कर ले, तो आपके डिवाइस पर 24 घंटे सर्विलांस शुरू हो जाएगा। यह स्पाईवेयर आपके फोन पर आने-जाने वाले सन्देश की कॉपी बना सकता है, तस्वीरों की जानकारी से लेकर सभी तरह के कॉल्स तक को रिकॉर्ड कर सकता है। इतना ही नहीं, इस स्पाईवेयर के इस्तेमाल से आपके ही फोन से आपका वीडियो बनाया जा सकता है। यह स्पाईवेयर आपकी पल-पल की खबर रखता है जैसे कि आप कहां हैं, कहां थे और किससे मिले थे।
What is Pegasus : अबतक का सबसे ताक़तवर जासूसी वायरस
सिटीजन लैब पोस्ट (Citizen Lab Post) की रिपोर्ट के मुताबिक, पेगासस लोकप्रिय मोबाइल मैसेजिंग ऐप से पासवर्ड(Password), संपर्क सूची (Contact List), कैलेंडर ईवेंट, टेक्स्ट संदेश (Text Massage) और लाइव वॉयस कॉल सहित उपयोगकर्ता के प्राइवेट डेटा को चुरा सकता है। यह स्पाईवेयर अपने दायरे का विस्तार करते हुए, फोन के आसपास की सभी गतिविधियों को रिकॉर्ड करने के लिए डिवाइस या उपकरण के कैमरा और माइक्रोफोन को अपनी जरूरत के मुताबिक चालू कर सकता है।
फेसबुक (Facebook) द्वारा अदालत में दिए गए बयान के अनुसार ये मैलवेयर (malware) ईमेल, एसएमएस, लोकेशन ट्रैकिंग, नेटवर्क विवरण, डिवाइस सेटिंग्स और ब्राउजिंग हिस्ट्री डेटा (browsing history data) तक भी पहुंच सकता है। यह सब उपयोगकर्ता की जानकारी के बिना होता रहता है। ये मैलवेयर (What is Pegasus) पासवर्ड से सुरक्षित डिवाइस तक में पहुंचने की क्षमता रखता है।
यह स्पाईवेयर कई खूबियों से लैस है जैसे, जहां इसे इंस्टॉल किया गया उस डिवाइस पर कोई निशान नहीं छोड़ना, कम से कम बैटरी, मेमोरी और डेटा की खपत ताकि उपयोगकर्ता को संदेह पैदा न हो, किसी भी तरह की जोखिम की स्थिति में स्वयं से अनइंस्टॉल होना, गहन विश्लेषण के लिए किसी भी डिलीट की गई फाइल को पुनः प्राप्त करने की क्षमता भी इस मैलवेयर में है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।