WhatsApp Tips And Tricks 2022

WhatsApp Tips And Tricks 2022 : इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक अपडेट पर काम कर रही है (Whatsapp India) और इसे जल्द ही एंड्राइड फोन यूजर्स (Android Phone Users) के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Delete for Everyone फीचर की टाइम लिमिट में बदलाव करने वाली है। फिलहाल आप (Whatsapp Upcoming Features) इस फीचर को ज्यादा से ज्यादा एक घंटे, आठ मिनट या 16 सेकेंड के (Whatsapp New Features) लिए सेट कर सकते हैं। लेकिन अपडेट के बाद यह टाइम लिमिट (Time Limit) बढ़कर दो दिन से ज्यादा की हो जाएगी।

ADVERTISEMENT

WhatsApp Tips And Tricks 2022 : कंपनी ने नये फीचर पर काम शुरू किया 

Delete for Everyone फीचर की बात करें तो इसमें आप किसी मैसेज को ऑटोमेटिकली डिलीट (Delete Automatically) करने के लिए फीचर में दी गई समय-सीमा सेट करते हैं। सेट की गई समय-सीमा में मैसेज अपने आप डिलीट हो जाते हैं। लेकिन WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी एंड्राइड वर्जन (Android Version) 2.22.410 अपडेट पर काम कर रही है। जिसके बाद Delete for Everyone में यूजर्स को मैसेज डिलीट करने के लिए ढाई दिन का समय मिलेगा। जैसे कि अपडेट (WhatsApp Tips And Tricks 2022) के नाम से स्पष्ट है कि यह फीचर फिलहाल एंड्राइड फोन यूजर्स (Android Phone Users) के लिए ही आएगा।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here