Whatsapp : इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प Whatsapp अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए नियमित अन्तराल पर नए फीचर्स व अपडेट (New Features And Updates) पेश करता रहता है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में कुछ ऐसे ही फीचर्स को बाजार में उतारा है जो कि यूजर्स के लिए बेहद ही उपयोगी होने के साथ ही काफी मजेदार भी हैं। अगर आपको अभी तक इन नये फीचर्स के बारे में नही पता है तो चलिए हम बताते हैं विस्तार से।
Table of Contents
Whatsapp : ये हैं तीन नये कमाल के फीचर्स
- Whatsapp ग्रुप कॉल मिस्ड होने पर आप बीच में भी कॉल में ऐड हो सकते हैं। यह फीचर कंपनी ने वीडियो और वॉयस (Video And Voice) दोनों कॉल्स के लिए पेश किया है।
- अक्सर एंड्राइड से आईओएस (iOS) पर शिफ्ट होते समय आपका Whatsapp डाटा उड़ने का डर रहता है। ऐसे में कंपनी ने यूजर्स की इस समस्या का समाधान करते हुए नया फीचर स्मार्ट स्विच (Smart Switch) पेश किया है। इस फीचर की मदद से आप एंड्राइड से आईओएस (Android to iOS) पर शिफ्ट होने पर आसानी से अपनी चैट हिस्ट्री का बैकअप (Chat History Backup) और जरूरी फाइल्स ट्रांसफर (Files Transfer) कर सकते हैं।
- बता दें कि Whatsapp ने हाल ही में एक बेहद ही खास फीचर पेश किया है जो कि स्नैपचैट (Snapchat) से काफी मिलता—जुलता है। इस फीचर में यदि आप किसी को कोई फोटो या वीडियो (Photo Or Video) भेजते हैं तो वह एक बार देखने के बाद तुरंत डिलीट हो जाएगा इस फीचर को व्यू वन्स (View Once) नाम दिया गया है।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।