WI vs Aus 1st T20I : सेंट लूसिया में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया एवं वेस्टइंडीज के बीच 5 टी-20I मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में वेस्टइंडीज़ की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 6 विकेट के नुक्सान पर 145 रन बनाए। मेजबान टीम के खिलाडी आंद्रे रसेल ने 28 गेंदों में 51 रन की शानदार पारी खेली, उनकी इस पारी में तीन चौके और पांच बड़े छक्के शामिल थे।
हलांकि, सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस (27) और शिमरोन हेटमायर (20) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। सलामी बल्लेबाज एविन लुईस को शून्य पर आउट करने के बाद, हेज़लवुड ने खतरनाक खिलाडी क्रिस गेल को एश्टन एगर के हाथों मात्र चार रन के स्कोर पर कैच कराया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियन टीम जीत की तरफ सहजता से बढ़ रही थी। सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया को 14 गेंदों में 33 रन बनाकर मजबूत शुरुआत दिलाई। एक समय ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट पर 70 रन के स्कोर पर था, ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया बहुत आसानी से इस मैच को अपने नाम कर लेगी।
तभी वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया, वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाजों ने मात्र 19 रन के अंतराल में ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट चटका डाले। और 18 रन से पहला टी-20I अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड की चोट के कारण पहली बार निकोलस पूरन को कप्तानी सौंपी गई। ओबेड मैककॉय को 4/26 के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। श्रृंखला का दूसरा मैच शनिवार को ग्रोस आइलेट के इसी स्टेडियम में होना है।
WI vs Aus 1st T20I : संक्षिप्त स्कोर
वेस्टइंडीज : 20 ओवर में 6 विकेट पर 145 (आंद्रे रसेल 51, लेंडल सिमंस 27, शिमरोन हेटमायर 20; जोश हेज़लवुड 3/12, मिशेल मार्श 2/26)
ऑस्ट्रेलिया : 16 ओवर में 127 ऑलआउट (मिशेल मार्श 51, मैथ्यू वेड 33; ओबेद मैककॉय 4/26, हेडन वॉल्श 3/23)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।