WI vs ENG 4th T20I

WI vs ENG 4th T20I : वेस्‍टइंडीज की टीम (West Indies vs England, 4th T20I) को इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टी20 मैच में पराजय का मुंह देखना पड़ा। चौथे टी20 मैच के स्‍टार ऑलराउंडर (Star All-rounder) मोइन अली (Moeen Ali) रहे जिन्‍होंने 28 गेंदों पर 63 रन ठोककर इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित कर दी। मोइन अली ने अपनी पारी में सात छक्‍के और एक चौका लगाया। इतना ही नहीं उन्‍होंने गेंदबाजी के दौरान दो विकेट भी अपने नाम किए। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए इंग्‍लैंड (England) की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 193 रन ठोक दिए। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान मेजबान टीम पांच विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना पाई।

WI vs ENG 4th T20I : मोइन अली (Moeen Ali) मैन ऑफ द मैच बने

8 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद रॉय ने जेम्‍स विंस (James Vince) के साथ लिकर पारी को 93 रन तक पहुंचाया। पहले कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की गेंद पर रॉय आउट हुए। फिर 26 गेंदों पर 34 रन बनाकर विंस भी चलते बन। कार्यवाहक कप्‍तान मोइन अली (Acting Captain Moeen Ali) और लियाम लिविंगस्‍टोन (Liam Livingstone) ने टीम के स्‍कोर को 150 के पार पहुंचाया।

टीम का स्‍कोर जब 189 रन था मोइन अली को होल्‍डर ने आउट किया। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान विंडीज की शुरुआत अच्छी हुई थी। ब्रेंडन किंग ने 26 रन बनाए तो दूसरे सलामी बल्‍लेबाज काइल मेयर्स ने 23 गेंद पर 40 रन ठोक दिए। विकेटकीपर बल्‍लेबाज निकोल्‍स पूरन (Nichols Pooran) ने 16 गेंदों पर 22 रन का योगदान दिया। जेसन होल्‍डर (Jason Holder) ने 24 गेंदों पर 34 रन बनाए। मिडिल आर्डर के लड़खड़ाने के कारण वेस्‍टइंडीज को हार का मुहं देखना पड़ा।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here