Wimbledon Junior Champion 2021

Wimbledon Junior Champion 2021 : विंबलडन चैंपियनशिप 2021 के लड़कों के एकल (Boys Singles)  खिताबी मुकाबले में भारत के पश्चिम बंगाल के समीर बनर्जी ने भारत का नाम रौशन कर दिया। भारतीय मूल के अमेरिकी समीर बनर्जी ने अपने ही देश के विक्टर लिलोव को शिकस्त दी। उन्‍होंने लगभग एक घंटे 21 मिनट तक चले खेल में विक्टर लिलोव को 7-5, 6-3 से पराजित कर ग्रैंड स्लैम लड़कों का एकल (Boys Singles) खिताब अपने नाम किया।

ADVERTISEMENT

बता दें कि समीर बनर्जी विंबलडन ख़िताब अपने नाम करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी खिलाड़ी हैं। भारतीय मूल के अमेरिकी समीर किसी भी ग्रैंड स्लैम में लड़कों का एकल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी खिलाड़ी हैं। इससे पहले चार भारतीय खिलाडी – रमेश कृष्णन, रामनाथन कृष्णन, युकी भांबरी और लिएंडर पेस ने ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं में लड़कों का एकल खिताब जीता हुआ है।

Wimbledon Junior Champion 2021 : समीर विंबलडन जीतने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी खिलाड़ी

न्यू जर्सी के इस दाएं हाथ के 17 वर्षीय खिलाड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस के साशा गुयेमार्ड वायेनबर्ग को 7-6 (3), 4-6, 6-2 से पराजित कर फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई थी। मात्र छह साल की कच्ची उम्र में टेनिस खेलना शुरू करने वालेसमीर बनर्जी हाल ही में फ्रेंच ओपन 2021 के पहले दौर में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। बता दें कि समीर बनर्जी 2015 के बाद विंबलडन जूनियर चैम्पियन बनने वाले पहले और यह खिताब हासिल करने वाले कुल 12वें अमेरिकी बन गए हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here