Wimbledon Open 2021 : विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) ने गुरुवार को Wimbledon Open 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले में पूर्व चैंपियन जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को सीधे सेटों में हराकर पहली बार प्रतिष्ठित विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट (Wimbledon Tennis Tournament) के महिला एकल (Women’s Singles) के फाइनल में प्रवेश किया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बार्टी ने प्रतिष्ठित विंबलडन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कर्बर को 6-3, 7-6 (3) से हराया। जहाँ फाइनल में उनका मुकाबला बेलारूस की आर्यना सबालेंका और कारोलिना पिलिसकोवा के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
ADVERTISEMENT
Wimbledon Open 2021 में पहली बार बार्टी को मिली एंट्री
बता दें कि इस से पहले पूर्व चैंपियन जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने 2018 में विंबलडन खिताब जीता था और 2016 में वह उप-विजेता रही थी। बार्टी के खिलाफ एंजेलिक कर्बर द्वारा पहला सेट गंवाने के बाद उनके पास दूसरे सेट में वापसी का अच्छा मौका था। कर्बर 5-3 पर सेट के लिये सर्विस कर रही थी लेकिन उन्होंने 0-40 पर अपनी सर्विस गंवा दी। इसके बाद यह सेट टाईब्रेकर (Tie Breaker) तक खिंच गया। आपको बता दें कि फ्रेंच ओपन 2019 की विजेता एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) ने टाईब्रेकर में 6-0 की बढ़त हासिल कर ली और फिर उन्होंने चार मैच प्वाइंट अर्जित कर जीत दर्ज की।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।