Wimbledon Open 2021 Final : विश्व नम्बर एक ऑस्ट्रेलिया की टेनिस स्टार एशले बार्टी (Ashleigh Barty) ने शनिवार को यहां महिला एकल फाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को 6-3, 6-7, 6-3 से हराकर विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम ट्राफी (Wimbledon Tennis Grand Slam Trophy) अपने नाम की। यह बार्टी का दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है। बार्टी ने इससे पहले 2019 में फ्रेंच ओपन ट्राफी (French Open Trophy) जीती थी। पच्चीस वर्षीय बार्टी एक दशक पहले विम्बलडन में जूनियर चैम्पियन रही थीं। बाद में एशले बार्टी लगातार खेल और अत्यधिक थकान की वजह से 2014 से 2016 तक करीब दो साल के लिये टेनिस से दूर रही थी।
Wimbledon Open 2021 Final : एशले बार्टी का ये दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब
उन्होंने अपने देश में पेशेवर क्रिकेट (Professional Cricket) खेलना शुरू किया और फिर आखिर में अपने खेल में वापसी करने का फैसला किया जो बेहतर साबित हुआ। बार्टी को मुश्किल दूसरे सेट के अंत में हुई। बता दें कि टेनिस स्टार एशले बार्टी 6-5 से आगे थीं और सर्विस कर रही थीं लेकिन लगातार फोरहैंड पर उनकी सर्विस टूटी और टाईब्रेकर में वह डबल फाल्ट (Double Fault) से यह सेट गंवा बैठीं। तीसरे सेट में हालांक बार्टी ने 3-0 से बढ़त बना ली और इसी लय में आगे बढ़ती गयीं। आपको बता दें की 2012 के बाद यह पहला मौका है जब विम्बलडन महिला फाइनल (Wimbledon Women’s Final) का नतीजा तीन सेट में निकला।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।