ऑल इंग्लैंड टेनिस क्लब ने बुधवार को एलान किया कि इस वर्ष विंबलडन में पुरुष और महिला वर्ग के प्रत्येक एकल विजेता को इस बार 24 लाख डॉलर की इनामी राशि दी जाएगी, जो वर्ष 2019 की तुलना में लगभग 28 प्रतिशत कम है। आपको बता दें कि इस बार की कुल इनामी राशि चार करोड़ 95 लाख डॉलर होगी, जो 2019 में लगभग पांच करोड़ 21 लाख डॉलर थी। पुरुष और महिला एकल विजेताओं को पिछली बार 33-33 लाख डॉलर की इनामी राशि मिली थी। इस बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि में हालांकि 5.2 प्रतिशत की कटौती की गयी है। इसके आयोजकों ने अगले महीने सेंटर कोर्ट पर पुरुष और महिला वर्ग के फाइनल के दौरान पूरी क्षमता यानी 15,000 दर्शकों को स्टेडियम में लाने की सिफारिश की है। पिछले साल कोरोना वायरस महामारी (COVID-19) के कारण इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को अंतिम समय में रद्द कर दिया गया था।

ADVERTISEMENT

इस साल टूर्नामेंट की शुरुआत 28 जून से होगी। रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन वीनस  2017 में उप-विजेता रही थी। इसी महीने 41 साल की होने वाली वीनस टॉप-100 से बाहर हो चुकी हैं। उन्होंने 2000, 2001, 2005, 2007 और 2008 में यहां खिताब जीता। पूर्व विंबलडन चैंपियनों वीनस विलियम्स और एंडी मरे को बहुत जल्द शुरू होने वाले इस ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड द्वारा प्रवेश दिया जाएगा। 34 साल के मरे अभी तक दो बार के विंबलडन चैंपियन बने हैं। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मरे की विश्व रैंकिंग अभी 124 है। उन्होंने दो बार क्रमशः 2013 और 2016 में खिताब जीता है। स्पेन के यंग टेनिस सनसनी कार्लोस अल्कारेज को भी वाइल्ड कार्ड एंट्री दिया गया है। आपको बता दें कि इस बार की कुल इनामी राशि चार करोड़ 95 लाख डॉलर होगी जो 2019 में करीब पांच करोड़ 21 लाख डॉलर थी। पुरुष और महिला एकल विजेताओं को पिछली बार 33-33 लाख डॉलर मिले थे।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here