Women’s Hockey Ind vs Aus : भारतीय समयानुसार आज सुबह 8:30 बजे से खेले गये क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) ने इतिहास रचते हुए टोक्यो ओलम्पिक (Tokyo Olympics) के हॉकी प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में प्रवेश किया। आज खेले गये इस क्वार्टर फाइनल (quarter final) मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) को 1-0 से हराया।
Women’s Hockey Ind vs Aus : भारतीय महिलाओं ने रचा इतिहास
भारतीय टीम गुरजीत कौर (Gurjit Kaur) के गोल से ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पंहुची है। बता दें कि भारत ने दुनिया के दूसरे नंबर पर काबिज़ ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर इतिहास में पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल (Olympic semi-finals) में जगह बनाई है। यह पहला मौका है जब पुरुष और महिला दोनों हॉकी टीमें पहली बार सेमीफाइनल में पंहुची हैं।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।