World Badminton Championships

World Badminton Championships : स्टार शटलर पीवी सिंधु (Star shuttler PV Sindhu) आगामी वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप (World Badminton Championship) से बाहर हो गई हैं। कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान उनके टखने में चोट लगी थी, जो एक गंभीर स्ट्रेस फ्रैक्चर के रूप में सामने आई है और इसके चलते सिंधु इस अहम टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

ADVERTISEMENT

स्टार स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिंधु के पिता पीवी रमन्ना ने इसकी पुष्टि की है कि उनके बाएं पैर के टखने में स्ट्रेस फ्रैक्चर की चोट है। उन्हें यह चोट हाल ही में संपन्न हुए बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों (Birmingham Commonwealth Games) में महिला सिंगल के क्वॉर्टर फाइनल में लगी थी।

World Badminton Championships : कॉमनवेल्थ खेलों में महिला सिंगल में गोल्ड जीती थी स्टार शटलर 

लेकिन इसके बावजूद उन्होंने तेज दर्द में भी सेमीफाइनल मैच खेला और फिर उन्होंने टखने में दर्द और सूजन के बावजूद फाइनल मैच जीतकर स्वर्ण पदक (Gold Medal) अपने नाम किया। सिंधु के पिता अपनी बेटी की इस चोट के बाद काफी दुखी हैं क्योंकि वह इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में थीं और उन्होंने सिंगापुर ओपन (Singapore Open) और कॉमनवेल्थ खेलों (Commonwealth Games) में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

सिंधु ने सिंगापुर ओपन (Singapore Open) का खिताब भी अपने नाम किया था। रमन्ना (PV Ramanna) ने कहा कि हम निराश हैं लेकिन ये चीजें हमारे हाथ में नहीं है। अब सिंधु का फोकस (World Badminton Championships) अपनी रिकवरी पर है और उनका अगला टारगेट अक्टूबर में होने वाला डेनमार्क और पेरिस ओपन (Paris Open) होगा।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here