World News : बांग्लादेश में वज्रपात की घटना से दर्जनभर से अधिक लोगों की मौत की मौत हो गई। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी। इसने बताया कि राजधानी ढाका (Capital Dhaka) से लगभग 302 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में चपैनवाबगंज जिले (Chapainwabganj District) में बिजली गिरने (Lightning Strike) से एक नाव पर हो रही शादी पार्टी में शामिल 17 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।
World News : पद्मा नदी के समीप की घटना
बता दें कि यह घटना पद्मा नदी (Padma River) के किनारे स्थित एक बोट टर्मिनल (Boat Terminal) पर हुई। भारी बारिश के बीच 20 से अधिक लोगों को लेकर नाव नदी पार कर रही थी। बोट टर्मिनल पर लंगर डालने के बाद बोट भीषण बिजली की चपेट में आ गयी, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें।