भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2021) के फाइनल मुकाबले में पांचवें दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। मैदान पर इस वक्त कप्तान विराट कोहली 12 गेंदों पर 8 और चेतेश्वर पुजारा 55 गेंदों पर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम के पास फ़िलहाल 32 रन की बढ़त है।
ADVERTISEMENT
https://twitter.com/BCCI/status/1407402815513718785?s=20
आपको बता दें कि इस से पहले भारतीय टीम फर्स्ट इनिंग में 217 रनों पर सिमट गयी थी, जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 249 रन पर आलआउट हो गयी। मैच अब रिसर्व डे पर यानि 23 जून तक खिंच गया है। बुधवार को मैच का नतीजा आएगा। भारतीय टीम के पास मौका है लक्ष्य करने का, बहरहाल मैदान पर कप्तान विराट कोहली 8 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।