WTC 2021 FINAL LIVE : न्यूज़ीलैण्ड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया है। गौरतलब है कि, भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन (इंग्लैंड) के द रोज बाउल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के निर्णायक जंग का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और टॉस हुए बिना ही स्टंप्स की घोषण कर दी गई। आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी (WTC 2021) के पहले संस्करण का फाइनल मैच का आगाज़ कल से होना था, लेकिन खिताबी मैच के पहले ही दिन बारिश की वजह से टॉस तक नही हो पाया जिस कारण पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया।

ADVERTISEMENT

निर्णायक जंग के लिए टॉस होने से पहले ही बारिश शुरू हो गई थी जिसके कारण टॉस में विलम्ब हुआ। लेकिन लगातार हो रही बारिश और ग्राउंड के गीला होने के कारण पहले दिन का पहला सत्र पूरी तरह धुल गया। हलांकि, इसके बाद कुछ देर के लिए बारिश रुकी और लगा कि खेल शुरू होने की संभावना है। लेकिन फिर कुछ ही देर बाद झमाझम बारिश होने लगी जिसके कारण ये उम्मीद भी खत्म हो गई। अंततः अंपायरों द्वारा पहले दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया गया।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक एवं फॉलो करें तथा विस्तार से न्यूज़ पढने के लिए हिंदीरिपब्लिक.कॉम विजिट करें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here