इस हफ्ते होने वाले RAW के एपिसोड को स्पेशल बनाने के लिए WWE ने बहुत ही शानदार मैच का ऐलान किया है। नटालिया और टमीना की जोड़ी WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को नाया जैक्स और शायना बैजलर के खिलाफ रिंग में उतरने वाली हैं। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले हफ्ते दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, जब रिंग के पास आग लग गई थी और उम्मीद है कि एक बार फिर ऐसा  ही खतरनाक दृश्य देखने को मिलेगा। Royal Rumble 2021 के विजेता Edge को WrestleMania 37 में हुए यूनिवर्सल चैंपयनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही वो  WWE में नजर नहीं आए हैं और अब उनके नजर नहीं आने का कारण सामने आया है। एक रिपोर्ट के अनुसार चोटिल होने के कारण वो इस समय नजर नहीं आ रहे हैं और वो जल्द ही वापसी कर सकते हैं।

Table of Contents

इधर खबर आ रही है की WrestleMania Backlash में सिजेरो के खिलाफ अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप ख़िताब का रोमन रेंस ने सफलतापूर्वक बचाव  किया है। अभी मौजूदा चैंपियन के पास कोई प्रतिद्वंदी नहीं है और अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी शिंस्के नाकामुरा हो सकते हैं। इस हफ्ते हुए टॉकिंग स्मैक सैगमेंट के बाद इस फिउड को लेकर कयास काफी ज्यादा लगने शुरू हो गए हैं। पूर्व दिग्गज खिलाडी मार्क हेनरी ने काफी समय पहले ही रिंग में वापसी करते हुए मैच लड़ने की इच्छा जताई थी। इसके लिए यह दिग्गज सुपरस्टार काफी मेहनत भी कर रहा है। इस बीच मार्क हेनरी ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो काफी शानदार लग रहे हैं। निश्चित ही ऐसा लग रहा है फैंस जल्द ही हेनरी को एक बार फिर रिंग में भिड़ते हुए देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here